26 November, 2024 (Tuesday)

पाकिस्तानी सेना ने दागे मोर्टार और तोप के गोले, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कई चौकियां तबाह

जम्मू-कश्मीर में जारी जिला विकास परिषद चुनाव में खलल डालने के लिए पाकिस्तानी सेना पुंछ और कठुआ में लगातार गोलाबारी कर मोर्टार दाग रही है। दूसरे दिन रविवार को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में गोलाबारी के साथ मोर्टार और तोप के गोले दागे। भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की कई चौकियों को नुकसान पहुंचा है। गोलाबारी की चपेट में कई रिहायशी इलाके आए, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है। दोनों तरफ से देर शाम तक लगातार गोलाबारी जारी थी।

जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की कई चौकियां तबाह

इससे पूर्व शनिवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी की थी। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5:40 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलाबारी के साथ मोर्टार दागने शुरू कर दिए। सतर्क भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पाक सेना की कई चौकियों को नुकसान पहुंचा है। इस पर बौखलाई पाक सेना ने मोर्टार के साथ तोप के गोले दागने शुरू कर दिए, जो पुंछ जिला मुख्यालय से थोड़ी दूरी पर नाले में गिरे। गोलाबारी से नियंत्रण रेखा पर डर का माहौल बन गया और लोग रोजमर्रा का कार्य छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

हीरानगर सेक्टर में भी की गोलाबारी 

शनिवार रात करीब दस बजे पाक सेना ने अपनी ठाकुरपुरा पोस्ट से भारतीय क्षेत्र की पानसर रठुआ पोस्ट को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी, जो रविवार सुबह पौने चार बजे तक रुक-रुक कर जारी रही। बीएसएफ की 19वीं बटालियन के जवानों ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी की आशंका से लोग शाम को ही परिवार सहित बंकरों के अंदर चले गए थे, जिस कारण वे सुरक्षित रहे। मनियारी, चक चंगा, करोल कृष्णा के बाद अब पाकिस्तान पानसर व रठुआ गांवों को भी निशाना बना रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *