24 November, 2024 (Sunday)

9 अक्टूबर को जारी होगी डीयू की दूसरी लिस्ट, पहले राउंड में आए 59000 आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के लिए फिलहाल दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। हाल ही में पहले राउंड के तहत करीब 10 कॉलेजों की मेरिट 100 प्रतिशत रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के आधार पर पहले राउंड के लिए करीब 59000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें,लगभग 17000 छात्रों ने पहले ही फीस का भुगतान कर दिया है। इसके साथ ही पहली लिस्ट में सभी कॉलेज 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए मंजूरी देंगे। हालांकि फीस भरने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर होगी। वहीं अब स्टूडेंट्स दूसरी कटऑफ लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी आज से एक दिन बाद यानी कि 09 अक्टूबर, 2021 को जारी की जाएगी। इस कट ऑफ के तहत छात्र 11 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 13 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक दाखिला ले सकेंगे। स्टूडेंट्स उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरी कटऑफ में मेरिट कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी।

वहीं पिछले अपडेट के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों को कुल 59,525 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 17,913 छात्रों ने फीस जमा कर दी थी। इसके अलावा, करीब 12,774 आवेदनों को मंजूरी दी गई है, जबकि कई अभी भी अनुमोदन के लिए लंबित हैं। हालांकि प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अभी भी दो दिन शेष हैं। एक अनुमान है कि पहली कट ऑफ के तहत प्रवेश के अंत तक 35,000 से अधिक सीटें या दिल्ली विश्वविद्यालय में उपलब्ध सभी सीटों में से लगभग आधी सीटें भरी जा सकती हैं। इसके अलावा डीयू ने राज्य बोर्ड के विषयों को कट-ऑफ गणना में शामिल करने पर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में आयोजित हुई बैठक में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में केरल राज्य बोर्ड के छात्रों के बड़ी संख्या में प्रवेश के साथ ही विश्वविद्यालय ने कट-ऑफ की गणना में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत पढ़ाए जाने वाले विषयों के समकक्ष अन्य राज्य बोर्डों के विषयों को शामिल करने पर दिशानिर्देश जारी किए हैं।

तीसरी मेरिट लिस्ट 16 को होगी जारी 

डीयू की तीसरी कट ऑफ लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी होगी। इस लिस्ट से प्रवेश प्रक्रिया 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थी 21 अक्टूबर रात 11.59 तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *