01 November, 2024 (Friday)

PM के तौर पर नरेंद्र मोदी को कितनी सैलरी मिलेगी? साथ ये भारी-भरकम सुविधाएं भी

नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली है. इसके साथ ही वह जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता बन गए हैं. आइये आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.

PM की कितनी सैलरी?
प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी देश के सबसे ताकतवर और अहम पद पर हैं. देश संचालन का जिम्मा उनके कंधों पर है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्हें प्रति माह 1.66 लाख रुपये का वेतन मिलता है. जो करीब 20 लाख रुपये सालाना है. इस राशि में 50,000 रुपये का मूल वेतन, 3,000 रुपये का खर्च भत्ता, 45,000 रुपये का संसदीय भत्ता और 2,000 रुपये का दैनिक भत्ता शामिल है.

आपको बता दें कि इस बार PM मोदी ने अपने चुनावी हलफनामें में अपनी व्यक्तिगत संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये घोषित की. हलफनामे के अनुसार, उनकी आय के दो स्रोत थे. पहला प्रधानमंत्री के तौर पर मिलने वाला वेतन और उसपर ब्याज.

प्रधानमंत्री की तुलना में, देश के राष्ट्रपति को प्रति माह 5 लाख रुपये सैलरी मिलती है. तो वहीं, उपराष्ट्रपति को भी प्रति माह 4 लाख रुपये वेतन मिलता है. साल 2018 तक राष्ट्रपति की सैलरी 1.5 लाख और उप राष्ट्रपति की सैलरी 1.25 लाख रुपये हुआ करती थी.

PM को सैलरी के अलावा और क्या सुविधाएं
सैलरी के अलावा, प्रधानमंत्री के रूप में, नरेंद्र मोदी को तमाम और सुविधाएं भी मिलेंगी. इनमें सबसे प्रमुख है 7 लोक कल्याण मार्ग पर उन्हें दिया गया आधिकारिक आवास. प्रधानमंत्री को इस आवास के लिए कोई किराया आदि नहीं चुकाना पड़ता है. PM को SPG की सिक्योरिटी मिलती है. आधिकारिक दौरों के लिए एयर इंडिया वन स्पेशल जहाज भी मिलता है. जो खासतौर से बनवाया गया है.

प्रधानमंत्री के रूप में, मोदी सिर्फ मर्सिडीज-बेंज S650 गार्ड में यात्रा करते हैं, जो पूरी तरह बुलेट प्रूफ गाड़ी है. इसपर AK-47 राइफलों का भी कोई असर नहीं होता है. एक बात और याद रखनी जरूरी है कि प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद भी उन्हें पांच साल की अवधि के लिए मुफ्त आवास, बिजली, पानी और यहां तक कि SPG सुरक्षा मिलती रहेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *