जरूरत के हिसाब से डिजाइन किए होते हैं ये खूबसूरत हैंडबैग,
बैग हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा होते हैं जिन्हें हम हर जगह अपने साथ रख लेते हैं. फिर आपको ऑफिस जाना हो, बाजार या पार्टी आदि में, ये हमेशा आपके पास होते हैं. ऐसे में कई महिलाओं को तरह तरह के बैग खरीदने का तो शौक होता है लेकिन उन्हें उस बैग की खूबियां नहीं पता होतीं. अगर आप हर बैग के टाइप और स्टाइल को समझ लें तो आपको पता चलेगा कि दरअसल, हर बैग का अपना एक नाम है और इसकी जरूरत भी खास चीजों के लिए किया जाता है. मसलन, बिजी रहती हैं और बहुत सारा सामान कैरी करना है तो टोटे बैग आपके लिए काफी काम का होगा, जबकि मूवी या रेस्त्रां जा रही हैं तो क्रॉसबैग या क्लचर से भी काम चल जाएगा. इस तरह नाम और डिजाइन को समझकर आप उनका सही इस्तेमाल कर सकती हैं. आज हम बता रहे हैं उन 5 पॉपुलर हैंड बैग डिजाइन के बारे में, जिन्हें महिलाएं काफी पसंद करती हैं लेकिन अधिकतर महिलाएं इनका नाम नहीं जानतीं.
लेडीज हैंड बैग खरीदने से पहले जान लें इनका स्टाइल और उपयोग
टोटे बैग
टोटे बैग इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. यह एक बड़े आकार का बैग होता है जिसे कंधे पर आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें दो बड़े हैंडल होते हैं और यह वाइड ओपन टॉप डिजाइन का होता है. इसमें आप आसानी से कई बड़े छोटे सामान कैरी कर सकती हैं. आमतौर पर यह सॉफ्ट मटेरियल का बना होता है. यह कंफर्टेबल बैग है जिसे आप कहीं भी कैरी कर सकती हैं.
बकेट बैग
जैसा का नाम से पता चलता है कि यह बकेट यानी बाल्टी के आकार से मिलता जुलता डिजाइन का होता है. इसका निचला हिस्सा हार्ड होता है जिस वजह से इसमें छोटे सामान को व्यवस्थित रखा जा सकता है, पोटली के डिजाइन में इसका माउथ ओपन या क्लोज किया जा सकता है जिस वजह से आप काफी सामान इसमें रख सकती हैं. आमतौर पर यह क्रॉस बॉडी या शोल्डर डिजाइन हैंडल के साथ मिलता है. यह बैग हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है.
क्रॉसबॉडी बैग
इस तरह के बैग का हैंडल बड़ा होता है जिसे आसानी से कंधे पर क्रॉस लटकाकर टांगा जा सकता है. इसे हैंडफ्री बैग भी कहा जाता है जो आमतौर पर ट्रैवल या काम के दौरान टांगने के लिए सूटेबल माना जाता है. यह बडे, मध्यम और छोटे आकार का होता है. शोल्डर बैग और क्रॉसबॉडी बैग काफी मिलते जुलते डिजाइन में होते हैं.
क्लच बैग
क्लच बैग दरअसल छोटा सा बैग है जिसमें आप कुछ चीजें जैसे मोबाइल, लिपस्टिक, वॉलेट, चाभियां ही रख सकते हैं. ऐसे बैग को हाथ में रखा जाता है. यह फैंसी डिजाइन में भी मिलते हैं जिसे आप इवेंट पर कैरी कर सकती हैं.
बगुएट बैग
बगुएट बैग कई ब्रांडेड कंपनियां बनाती हैं और ये काफी पॉपुलर भी हैं. ऐसे बैग आकार में छोटे होते हैं और इसका हैंडल भी छोटा होता है. वॉलेट से थोड़े बड़े आकार के इस बैग में सामने क्लच होता है और इसे आप कंधे पर टांग सकती हैं. यह आपके बॉडी और बाजू के बीच में रहता है.
इसके अलावा होबो बैग, फ्रेम हैंड बैग, फैनी पैक, शेल बैग, फ्लैप हैंड बैग, राउंड हैंडबैग, वैनिटी, ब्लोइंग, पाउच, फोल्ड ओवर बैग आदि भी काफी पॉपुलर हैं जो अपने खास डिजाइन के लिए जाने जाते हैं.