रोड नहीं तो वोट नहीं: चुनाव आते ही जनता का दर्द आया बाहर
बैतूल। लोकसभा चुनाव का डंका बज गया है। इसके साथ ही जनता की दुख-तकलीफें अब सार्वजनिक होनी शुरू हो गई हैं। वो इसलिए कि ये ऐसा मौका होता है जिसमें जनता सर्वोपरि होती है। मामला बैतूल के खंजनपुर इलाके का है, जहां रहने वाले लोग पिछले लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
दरअसल, यहां के ग्रामीण पिछले लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन सड़क की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार अनसुनी की गई। तो अब इस इलाके में रहने वाले लगभग एक हजार लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। लोगों का कहना है कि सड़क बनाने के लिए नगर पालिका जिला प्रशासन सहित सांसद विधायक तक की मिन्नतें की गई, लेकिन हम मतदाताओं की मांगों को अनसुना कर दिया गया।
सड़क नहीं होने से गंदगी का आए दिन लोगों को सामना करना पड़ रहा है। अब समय आ गया है अपने अधिकारों का उपयोग करने का रोड नहीं तो वोट नहीं। पहले रोड़ बाद में वोट। लेकिन ये सच है कि जनप्रतिनिधियों को आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखने की जरूरत है।