पंजाब में 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि में बड़ा बदलाव, यहां लें पूरी जानकारी
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2020-21 सेशन के लिए पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन, कंटीन्युएशन कम परीक्षा फार्म आनलाइन भरने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब अंतिम आठ जनवरी कर दी गई है, जबकि पहले दिसंबर तक की थी। इसके तहत विद्यार्थी बिना किसी लेट फीस के रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फीस आठ जनवरी को दे सकते हैं।
इसके अलावा बैंक में चालान जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी है। इसके बाद स्कूलों को पांचवीं के 250 रुपये व आठवीं के 500 रुपये प्रति विद्यार्थी के हिसाब से नौ जनवरी से 19 जनवरी तक लेट फीस और 27 जनवरी तक बैंक में चालान जमा करवा सकेंगे। 20 से 29 जनवरी तक पांचवीं की 500 रुपये, आठवीं की एक हजार रुपये लीट फीस और बैंक चालान जमा करवाने की तिथि छह फरवरी होगी। इसके बाद अंतिम मौका 30 जनवरी से 11 फरवरी तक पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए 750 रुपये और आठवीं के लिए 1500 रुपये लीट फीस देनी पड़ेगी। इसके साथ ही बैंक चालान जमा करवाने की तिथि 18 फरवरी होगी।
बोर्ड के कंट्रोलर की तरफ से राज्य भर के सभी स्कूल मुखियों को इस संबंध में हिदायतें दे दी हैं कि वे जल्द से जल्द पांचवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन व कंटीन्युएशन फीस आनलाइन प्रक्रिया के तहत समय पर कर लें। गौर हो कि कोविड-19 की वजह से बने हालातों के मद्देनजर कई विद्यार्थियों की तरफ से स्कूलों में न आने की वजह से रजिस्ट्रेशन व कंटीन्युएशन फीस नहीं भरी जा रही थी। जिसके तहत ही बोर्ड की तरफ से इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समय दिया गया है।