5 थे दावेदार पर 1 की नैया हुई पार… कौन हैं मोदी कैबिनेट में देवभूमि के एकलौते मंत्री
देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. नरेंद्र मोदी सहित कुल 71 सांसदों ने मंत्रीपद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण में उत्तराखंड के कोटे से मंत्री बने अजय टम्टा की चर्चा अब हो रही है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के लिए चर्चाओं में चल रहे तमाम बड़े नामों के बीच टम्टा के नाम पर पार्टी के हाईकमान ने मुहर लगा दी. अजय टम्टा इससे पहले साल 2014 में भी मंत्री की भूमिका निभा चुके हैं. हालांकि इस बार सियासी गलियारों में अनिल बलूनी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन जैसे ही लिस्ट सामने आई.
सभी अटकलों पर विराम लग गया. उत्तराखंड के कोटे से मंत्रिमंडल की दौड़ में अजय टम्टा कहीं नजर नहीं आ रहे थे. बल्कि अनिल बलूनी के अलावा हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत और नैनीताल से सांसद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को लेकर भी लगातार अटकलें चल रही थीं. लेकिन जैसे ही उत्तराखंड की सियासी गलियारों में अजय टम्टा का नाम आना शुरू हुआ हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि अजय टम्टा अल्मोड़ा संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं.
अजय टम्टा का सियासी सफर 1996 में अल्मोड़ा के जिला पंचायत सदस्य से शुरू हुआ. 1997 में जिला पंचायत अध्यक्ष बने. 2007 में सोमेश्वर विधानसभा सीट से विधायक बने. 2012 में फिर सोमेश्वर से विधायकी का चुनाव जीते. इसके बाद 2014 में अल्मोड़ा से लोकसभा का चुनाव जीते. इस दौरान 2016 में केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री बने. 2019 में फिर अल्मोड़ा से सांसद बने. 2024 में हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार संसद बने.