32 लाख की मार्फीन के साथ तीन अन्तरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार
( सिद्धार्थनगर ) ढेबरुआ पुलिस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के धनौरा पुलिया के निकट लगभग 102 ग्राम मादक पदार्थ मार्फिन के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है , बरामद उक्त मादक पदार्थ की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में 32 लाख रू आंकी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ॰ यशवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व मादक पदार्थों के तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक डीसी चौधरी के नेतृत्व में रविवार की शाम को थाना क्षेत्र के धनौरा पुलिया के पास से थाना ढेबरुआ व एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपितो को लगभग 102 ग्राम मार्फिन के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपितो ने अपना नाम रामकुमार अहिर पुत्र सरजू अहिर , विजय कुमार गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता , नरायन यादव पुत्र साधू यादव निवासीगण पडरिया थाना गनेशपुर जनपद कपिलवस्तु नेपाल बताया । बरामद मार्फिन की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 32 लाख रू आंकी जा रही है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना ढेबरूआ पर मु0अ0सं0 163/21, 164/21, 165/21 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपितो को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
में स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक जीवन त्रिपाठी
चौकी प्रभारी बढ़नी विक्रम अजीत राय , हे0का0 सुनील कुमार सरोज , एसओजी टीम के हे0का0 राजीव शुक्ला , का0 अवनीश सिंह , का0 पवन तिवारी , का0 मृत्युन्जय कुशवाहा ,का. दिलीप द्विवेदी सर्विलांस टीम आदि शामिल रहे।