23 November, 2024 (Saturday)

253 गुना बढ़ी भाजपा सांसद नवनीत की संपत्ति

मुंबई. विपक्ष के नेताओं की संपत्ति और भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े करने वाली बीजेपी अमरावती से अपनी उम्मीदवार नवनीत राणा के कारण एक नए बवाल में फंसती नजर आ रही है. पिछले पांच वर्षों में नवनीत की संपत्ति 253 फीसदी बढ़ी है, जिसकी वजह से विपक्ष अब बीजेपी और नवनीत पर निशाना साधने लगा है. बता दें कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अपने कैडर और सहयोगियों के विरोध को नजरअंदाज करके नवनीत को अमरावती से अपना उम्मीदवार बनाया है. सांसद राणा द्वारा गुरुवार को लोकसभा चुनाव का नामांकन दाखिल किया.

इस दौरान दिए गए शपथ पत्र से पता चला है कि सांसद नवनीत राणा की वार्षिक आय गत 5 वर्षों में 253 प्रतिशत बढ़ी है. 2019 में उनकी वार्षिक आमदनी 4 लाख 24 हजार रुपए बताई गई थी. 2024 में यह बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई है. कमाई के मामले में उनके विधायक पति रवि राणा उनसे काफी आगे हैं. राणा की वार्षिक आमदनी अब 42 लाख से अधिक है.

10 करोड की अचल संपत्ति

सांसद राणा की अचल संपत्ति 2019 में 3 करोड की थी. जो बढकर 5 करोड 32 लाख की हो गई है. वहीं चल संपत्ति में 30 प्रतिशत गिरावट आयी है. 7 करोड 50 लाख से घटकर यह 5 करोड 25 लाख हो गई है. ऐसे ही विधायक रवि राणा की चल संपत्ति 76 प्रतिशत कम हो गई है, जो 2019 में 1 करोड 22 लाख थी, अब मात्र 28 लाख 84 हजार है.

कितना है Gold

नवनीत राणा के पास 15 और रवि राणा के पास 2.25 हेक्टेअर ऐसे दो स्थानों पर खेतीबाडी है. नगदी भी खूब है. सांसद राणा के पास 842 ग्राम सोने के गहने हैं. रवि राणा केवल 78 ग्राम सोना धारण करते हैं. गत 5 वर्षों में सांसद और विधायक ने सोना नहीं खरीदा है.

नवनीत राणा के पास 2019 में एक कार फार्च्यूनर थी. उन्होंने एक और वाहन खरीदा है. रवि राणा के पास फार्च्यूनर और एन्डेवर थी. उसमें स्कॉर्पियो तथा एमजी ग्लॉस्टर कार बढ गई है. नवनीत ने अपना व्यवसाय समाजकार्य और खेतीबाडी बताया है. आय का जरिया किराया, खेतीबाडी और सांसद के रुप में प्राप्त मानधन बताया है.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *