24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के 5,784 नए मामले, ढाई सौ लोगों की गई जान
देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या लगातार गिरावट के बाद साढ़े पांच हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 में छह हजार से नीचे मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान ढाई सौ लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 5,784 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना के कारण 252 लोगों की जान चली गई है। मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में 7,995 रिवकरी भी हुई हैं, जिसके बाद देश में अब 88,993 एक्टिव केस बचे हैं।
ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,41,38,763 हो गई है और संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4,75,888 तक पहुंच गया है। देश में इस वक्त सक्रिय मामले कुल सकारात्मक मामलों का 0.26 फीसद हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मंत्रालय के मुताबिक, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.68 फीसद है जो अब पिछले 30 दिनों से एक प्रतिशत से कम है। वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गई है।
वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 71 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 106 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,50,482 सैंपलों की कोरोना जांच की गई है। इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में अब तक कुल 65.76 करोड़ (65,76,62,933) परीक्षण किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 66,98,601 खुराक दी गई हैं और इसके साथ ही देश में COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 133.88 करोड़ (1,33,88,12,577) से अधिक हो गया है।