23 November, 2024 (Saturday)

21 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रोन वैरिएंट, एक दिन में बढ़े 164 मामले, इन राज्‍यों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के 164 मामले सामने आए हैं। एक दिन में इस नए वैरिएंट के मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है। ओमिक्रोन के कुल मामलों का आंकड़ा 586 पर पहुंच गया है, जिसमें से 151 लोग ठीक हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना संबंधी मौजूदा दिशानिर्देशों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है। वहीं केरल, उत्‍तराखंड और दिल्‍ली में भी नाइटकर्फ्यू लगा द‍िया गया है। इससे पहले उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात और असम ने नाइट कर्फ्यू लगाया है।

केंद्र ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्कता बरतने की दी सलाह

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों से सोमवार को मिली सूचना के मुताबिक, ओमिक्रोन के मामले अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में ओमिक्रोन के 63 नए मामले पाए गए है और कुल मामले बढ़कर 142 हो गए हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 33, राजस्थान में 23, केरल में 19, गुजरात में छह, तेलंगाना और उत्तराखंड में तीन-तीन नए केस मिले हैं। गोवा व मणिपुर में ओमिक्रोन के पहले मामले सामने आए हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है और सभी को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों को 31 जनवरी तक तक बढ़ाया गया

उन्होंने आवश्यकता के मुताबिक स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लगाने और त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने की सलाह दी है। पत्र में कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों को अगले साल 31 जनवरी तक बढ़ाने की जानकारी भी दी है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जांच-पहचान-उपचार-टीकाकरण और कोरोना से बचाव के नियमों के पालन संबंधी पांच उपायों के अनुपालन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।

कोरोना संक्रमण के 6,531 नए मामले मिले

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमण के 6,531 नए मामले मिले हैं और 315 लोगों की मौत हुई है। इनमें से अकेले केरल में 268 और महाराष्ट्र में 17 मौतें शामिल हैं। अब तक 142.31 करोड़ डोज लगाई गईं कोविन पोर्टल के शाम साढ़े छह बजे तक आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 142.31 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें 83.93 करोड़ पहली और 58.37 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। केंद्र ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को 148.37 करोड़ डोज मुहैया कराई हैं। इनके पास अभी 17.72 करोड़ डोज बची हैं।

किस राज्य में ओमिक्रोन के कितने मामले

राज्य – कुल मामले – स्वस्थ हुए

दिल्ली – 142 – 23

महाराष्ट्र – 141 – 42

केरल – 57 – 1

गुजरात – 49 – 10

तेलंगाना – 43 – 10

राजस्थान – 43 – 30

तमिलनाडु- 34 – 0

कर्नाटक – 31 – 15

मध्य प्रदेश 9 – 7

बंगाल – 6 – 1

आंध्र प्रदेश- 6 – 1

हरियाणा – 4 – 2

ओडिशा – 4 – 0

उत्तराखंड – 4 – 0

चंडीगढ़ – 3 – 2

जम्मू-कश्मीर – 3 – 3

उत्तर प्रदेश – 2 – 2

हिमाचल 1 – 1

लद्दाख – 1 – 1

मणिपुर 1 – 1

गोवा 1 – 1

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *