24 November, 2024 (Sunday)

मेरठ के एक गांव में पिछले 10 दिनों में 20 लोगों की मौत, ग्रामीण में दहशत

उत्तर प्रदेश में मेरठ के अलीपुर गांव में पिछले 10 दिनों में 20 लोगों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण दहशत में हैं और स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। 30 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस गांव में हैं। कई लोगों की कोरोना से मरने की भी चर्चा है। गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की तो एक ही दिन में 18 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 14 लोग ग्राम प्रधान के परिवार के बताए गए हैं। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग यहां बड़ा कैंप लगाकर लोगों को उपचार देने की तैयारी कर रहा है।

सरधना से पांच किलोमीटर दूर स्थित अलीपुर गांव की आबादी आठ हजार के करीब है। मिश्रीत आबादी वाले इस गांव में पिछले एक माह से कोरोना का कहर जारी है। 30 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस गांव में हैं। कुछ होम आइसोलेशन में हैं तो कुछ का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कई लोग कोरोना को हरा भी चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार कोरोना से केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि ग्रामीणों की बात माने तो कोरोना गांव के कई लोगों की जिंदगी लील गया। वर्तमान स्थिति की बात करें तो यहां पिछले 10 दिनों में 20 लोगों की मौत हुई है। ज्यादातर लोग बुखार से पीड़ित थे जबकि कुछ लोग सामान्य बीमारी से भी मरे हैं। आलम यह है कि लोग अपने घरों से भी नहीं निकल रहे हैं। गलियों और सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है। ग्रामीण बीमारी से बचने के लिए अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। जरूरी कार्य होने पर पूरी एहतियात के साथ निकलते हैं।

एक दिन में 18 पॉजिटिव मिले
अलीपुर गांव में दो दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर कोरोना की जांच की थी जिसमें ज्यादातर लोग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क वाले थे। आरटीपीसीआर के सैंपल भी हुए थे जिसमें 18 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *