चालू वित्त वर्ष में बनेंगे 18000 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग: नितिन गडकरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में व्यापक स्तर पर ढांचागत विकास के लिए काम चल रहा है और चालू वित्त वर्ष (2022-23) तक 18 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है।
श्री गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि नये भारत के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है और चालू वित्त वर्ष के आखिर तक 18 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास रिकार्ड 50 किलोमीटर प्रति दिन की गति से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश में 2025 तक दो लाख किमी राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क को विकसित करने का लक्ष्य है। उनका कहना था कि सरकार का इस बात पर पूरा ध्यान केंद्रित है कि देश में विश्व स्तरीय सड़कों का निर्माण समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।
केंद्रीय मंत्री ने ढांचागत विकास को देश को मजबूती प्रदान करने का माध्यम बताया और कहा कि यदि हमें ‘आत्मनिर्भर’ भारत का निर्माण करना है तो बेहतर सड़कों का विकास ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ‘आत्मा’ के रूप में काम करेगा।