16 राज्यों को मिलेगी कोवैक्सीन की खेप, भारत बायोटेक ने की सप्लाई की पुष्टि
हैदराबाद । भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की ओर से कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) की खेप भारत सरकार के जरिए 9 राज्यों को भेज दिया गया है और 16 राज्यों को वहां की सरकारों के जरिए भेजा जाएगा। कंपनी की सह संस्थापक और ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित्रा एल्ला (Suchitra Ella) ने बुधवार को ट्वीट किया कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), असम (Assam), दिल्ली (Delhi), गुजरात (Gujarat), कर्नाटक (Karnataka), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra), तमिलनाड (Tamil Nadu) और तेलंगाना (Telangana) को 8 जून से 14 जूून तक भारत सरकार के जरिए वैक्सीन की खेप भेजी गई।