10वीं की अंग्रेजी और 12वीं में मनोविज्ञान परीक्षा आज, जल्द जारी होगी आंसर-की
सीबीएसई बोर्ड की ओर से संचालित हो रही कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 1 की परीक्षाएं फिलहाल जारी हैं। इसके तहत आज यानी कि 11 दिसंबर, 2021 को मेजर एग्जाम कैटेगिरी के तहत 10वीं कक्षा में इंग्लिश और 12वीं में मनोविज्ञान विषय की परीक्षा बस अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है। शेड्यूल के अनुसार सीबीएसई टर्म 1 की यह दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा। वहीं परीक्षा के अंत में प्रश्न पत्रों का विश्लेण और आंसर-की एग्जाम के अंत में जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
सीबीएसई कक्षा 10वीं की टर्म 1 की परीक्षाएं आज समाप्त हो रही हैं, जबकि 12वीं कक्षा के लिए प्रमुख पेपर 22 दिसंबर तक जारी रहेंगे। बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10 की टर्म 1 की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू हुई थी और आज समाप्त हो रही हैं। सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों के लिए अंग्रेजी आखिरी पेपर है। वहीं माइनर पेपर की परीक्षा छह दिसंबर को समाप्त हुई थी। हालांकि टर्म 1 रिजल्ट की तारीख और समय के बारे में कोई अपडेट नहीं है।
22 दिसंबर तक चलेंगी 12वीं की परीक्षाएं
इसके अलावा 12वीं की परीक्षाओं की बात करें तो आज के बाद रविवार को छुट्टी होने के बाद 13 दिसंबर – अकाउंटेंसी, 14 दिसंबर : केमिस्ट्री, 15 दिसंबर – इकोनॉमिक्स, 16 दिसंबर – हिंदी और 17 दिसंबर – पॉलिटिकल साइंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं18 दिसंबर – बायोलॉजी और 20 दिसंबर – हिस्ट्री की परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद 21 दिसंबर को कंप्यूटर साइंस / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस और 22 दिसंबर होम साइंस की परीक्षा कराई जाएगी।
दो टर्म में हो रही हैं परीक्षाएं
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा का पैर्टन बदल दिया है। इसके अनुसार इस साल से दो टर्म में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। पहला जो कि टर्म 1 परीक्षा और टर्म 2 परीक्षा है। टर्म 1 परीक्षा में पाठ्यक्रम का 50 प्रतिशत हिस्सा कवर किया जाएगा, जबकि शेष पाठ्यक्रम टर्म 2 परीक्षा में कवर किया जाएगा, जो मार्च व अप्रैल में आयोजित किया जाएगी।