10th, 12th Board Exams: दिल्ली सरकार ने प्री-बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए जारी किए ये निर्देश, स्टूडेंट्स करें चेक
10, 12 Board Exams: दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटरनल असाइमेंट और प्रोजेक्ट वर्क के लिए नियम जारी किए हैं। इन निर्देशों में सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य के स्कूलों में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण वाले किसी भी स्टूडेंट को कक्षाएं अटेंड करने या परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी।
दरअसल दिल्ली सरकार ने हाल ही में ऐलान किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 18 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स पैरेंट्स से अनुमति लेने के बाद कॉलेज आ सकते हैं लेकिन नए निर्देशों के मुताबिक उनके भीतर कोविड-19 संक्रमण का कोई लक्षण नहीं होना चाहिए। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू हो रही हैं और 15 अप्रैल तक चलेगीं। वहीं 12वीं की यह परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होने वाले एग्जाम 15 अप्रैल तक चलेगीं।
इंटरनल असेसमेंट, प्रैक्टिकल परीक्षा, प्री-बोर्ड, और प्रोजेक्ट वर्क कराने के दौरान फॉलो करने होंगे ये नियम
एक समय में 12 से 15 स्टूडेंट्स ही लैब में प्रवेश ले सकते हैं। इस संबंध में स्कूल के हेड को प्रैक्क्टिकल क्लासेस के लिए ऐसा टाइमटेबल बनाना होगा, जिससे लैब के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना जा सके। इस टाइमटेबल को दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा अनुमोदित किया जाएगा
स्कूलों को फॉलो करनी होगी SOP
दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने के साथ ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर भी जारी किया था। इसके अनुसार स्कूल कैंपस में कोरोना के लक्षण वाले किसी स्टूडेंट्स या स्टाफ को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। स्कूल के एंट्रेस, क्लासरूम, लैब्स पर हैंड सैनिटाइजेशन का इंतजाम अनिवार्य है। केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर केू स्कूल ही खुलेंगे। इसके अलावा, कंटेनमेंट जोन में रहने वाला कोई भी शख्स स्कूल नहीं आ सकेगा।