23 November, 2024 (Saturday)

केवल 100 रुपये से शुरु कर सकते हैं इस योजना में निवेश, मिलते हैं लोन से लेकर और बहुत से लाभ, जानें क्या है यह सरकारी स्कीम

निवेशकों के लिए Recurring Deposit (RD) हमेशा से एक सुरक्षित निवेश ऑप्शन के तौर पर जाना जाता है और यदि आप RD में निवेश करना चाहते हैं तो post office की RD योजना के तहत आप मात्र 100 रुपये प्रति महीने के हिसाब से निवेश शुरू कर सकते हैं। भारतीय डाक की वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) पर 5.8 फीसद सालाना ब्याज का लाभ हासिल होता है। आरडी से प्राप्त ब्याज पर टैक्स भी देना होता है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि आरडी में ब्याज दर तीन महीने की चक्रवृद्धि के हिसाब से होती है।

आरडी के तहत निवेशक नियमित तौर पर एक तय राशि को निवेश करके ब्याज का लाभ हासिल कर सकते हैं। post office के तहत खुलने वाली आरडी की अवधि पांच साल के लिए होती है। इसके तहत आप हर महीने 100 रुपये के हिसाब से निवेश शुरु कर सकते हैं, वहीं इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है। आरडी के माध्यम से आप नियमित रूप से एक तय राशि जमा करा सकते हैं और ब्याज आय कमा सकते हैं। Post Office RD पांच साल की अवधि के साथ आती है। इस योजना में न्यूनतम 100 रुपये प्रति माह की राशि से खाता खोला जा सकता है। वहीं, अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

Optima Money के फाउंडर और CEO पंकज मठपाल के अनुसार यदि आपकी सेविंग कम है और आप किसी योजना में निवेश करना चाह रहे हैं तो Post Office RD आपके लिए एक सबसे सुरक्षित माध्यमों में से एक हो सकती है। इसमें आपको 100 रुपये की बेहद कम राशि से निवेश करने की सुविधा के साथ जमा राशि पर सरकारी सुरक्षा का लाभ भी हासिल होता है।

कौन कर सकता है निवेश

Post office की आरडी योजना में कोई भी व्यक्ति जो 18 साल का या उससे अधिक उम्र का हो अपना खाता खुलवा सकता है। इसके साथ ही वह संयुक्त रुप से भी अपना खाता खुलवा सकता है। यदि किसी नाबालिग का खाता खुलवाना है तो उसकी ओर से उसका अभिभावक, अपने नाम पर 10 साल से ऊपर के नाबालिग का खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति का अभिभावक भी अपने नाम से उसका खाता खुलवा सकता है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने की संख्या पर कोई भी सीमा तय नहीं की गई है।

डिपॉजिट की राशि

Post Office के तहत आरडी योजना में निवेश करने के लिए हर महीने आपको 100 रुपये इस खाते में जमा कराना होगा। यदि आपका खाता महीने के शुरुआती 15 दिनों के अंदर खुला है, तो आपको हर महीने की 15 तारीख तक उसमें रुपये जमा कराने होंगे। वहीं, अगर आपने अपना खाता महीने के शुरुआती 15 दिनों के खुलवाया है, तो आपको उसमें महीने की आखिरी तारीख से पहले रुपये जमा कराने होंगे।

मिलता है लोन का लाभ

Post Office RD योजना के जरिए आप लोन की सुविधा का लाभ भी हासिल कर सकते हैं। यदि आपने इस योजना के तहत अपनी 12 किस्तें जमा कर दी हैं तो आपको लोन सुविधा का लाभ मिल जाएगा। इसके तहत आप अपने खाते में जमा राशि के 50 फीसद हिस्से तक की राशि का लोन लिया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *