सोमालिया में विस्फोट से 10 सैनिकों की मौत, कई घायल



दक्षिणी सोमालिया में शनिवार तड़के सड़क किनारे विस्फोट से 10 सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) रेडियो ने बताया कि सैन्य वाहनों का एक काफिला बलाद और जौहर जिलों के बीच गुजर रहा था। इसी दौरान एक वाहन विस्फोटक उपकरण के ऊपर चढ़ गया, जिसके बाद विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि यह विस्फोटक अल-शबाब आतंकवादियों ने रखा था।
एसएऩए रेडियो ने कहा, ‘वरिष्ठ सैनिक सैनी अब्दुल के नेतृत्व में सैन्य वाहनों का काफिला मोगादिशु से जौहर की ओर जा रहा था। ‘
अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी समूह अल-शबाब ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
गौरतलब है कि देश में देश में चल रही चुनावी प्रक्रिया को रोकने के लिए अल-शबाब आतंकवादियों ने कई प्रतिनिधियों पर हमला किए हैं।