25 November, 2024 (Monday)

10 जनवरी से पूरे भारत में BCCI आयोजित करेगी T20 टूर्नामेंट

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ इस बार अपने घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से करेगी। यह टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी तक छह अलग-अलग राज्यों में बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) बनाकर आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को दो जनवरी को अपने हब (बायो-बबल सेंटर) में रिपोर्ट करनी होगी।

बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने राज्य संघों को भेजे ईमेल में मुश्ताक अली से घरेलू सत्र की शुरुआत करने की बात कही है। हालांकि रणजी ट्रॉफी पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है। कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआइ को इस बार अपने घरेलू सत्र के कार्यक्रम में फेरबदल करने पड़े हैं।

शाह ने ईमेल में लिखा कि आप सभी से मिले सुझावों को देखते हुए मैं आपको बताना चाहता हूं कि बीसीसीआइ 2020-21 घरेलू सत्र की शुरुआत टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से करने जा रहा है। दो जनवरी को सभी टीमों को अपने हब में पहुंचना होगा। 10 जनवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा और इसका फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा।

हालांकि, शाह ने कहा कि रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी पर फैसला मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्तर के मुकाबले खत्म होने के बाद लिया जाएगा। बीसीसीआइ इन दोनों टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए भी सदस्य संघों से सुझाव लेगा। सदस्य संघों से अनुरोध है कि वे टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारी पूरी रखें और फिर आगे सभी व्यवस्था करें।

मुश्ताक अली ट्रॉफी को पहले इसीलिए आयोजित किया जा रहा है क्योंकि बीसीसीआइ फरवरी में होने वाले अगले आइपीएल की बड़ी नीलामी आयोजित करना चाहता है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी मौजूद रहें। बीसीसीआइ अगले आइपीएल में एक या दो टीम अतिरिक्त जोड़ने पर भी विचार कर रहा है। जहां तक अन्य टूर्नामेंट की बात है तो अगला टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की जगह विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित की जा सकती है, क्योंकि यह भी मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह कम समय में आयोजित की जा सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *