22 November, 2024 (Friday)

1 हार तोड़ सकती है 2 बड़ी टीमों के IPL का सपना

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब धीरे धीरे अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. सारी टीमें 9-9 मुकाबले खेल चुकी है और दो नाम प्लेऑफ की जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. 3 टीमें ऐसी हैं जिनके उपर लगातार बाहर होने का संकट छाया हुआ है. इसमें से दो टीमों तो ऐसी हैं जिनके लिए 1 हार सबकुछ खराब कर सकता है जबकि एक टीम की हार उसे सीधा टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है.

आईपीएल के नए सीजन में नई उम्मीद लेकर उतरी कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल होती जा रही है. राजस्थान रॉयल्स ही अकेले टीम है जिसके पास इस वक्त 16 अंक हैं और उसकी जगह पक्की हो चुकी है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद 12वां अंक हासिल किया और उसकी दावेदारी भी अगले दौर के लिए मजबूत हो चुकी है. अंक तालिका में नीचे की तीन टीमों पर 1 हार भी भारी पड़ सकता है.

1 हार से हो सकती है राह मुश्किल
मुंबई इंडियंस इस सीजन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने उतरी है. टीम का प्रदर्शन अब तक औसत ही रहा है. इस टीम के पास 16 अंकों तक पहुंचने का मौका है लेकिन 1 हार से उसका काम खराब हो सकता है. पंजाब किंग्स के लिए भी हालात बिल्कुल ऐसे ही हैं 9 मैच खेलने के बाद टीम को 3 जीत मिली है लेकिन वह बचे हुए 5 मैच जीतकर 16 अंकों तक पहुंच सकता है. अगर टीम को 1 हार भी मिली तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

1 हार से हो जाएगी उम्मीद खत्म
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए हालात बेहद मुश्किल हैं. अपने बचे हुए सारे मैच जीतने के बाद भी टीम 14 अंकों तक ही पहुंच रही है. ऐसे में अगर उसे 1 भी हार मिली तो वह सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वैसे 14 अंकों तक पहुंचने के बाद भी उसका प्लेऑफ में जाना पक्का नहीं है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *