02 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चलेगा क्षय रोगी खोज अभियान -जिलाधिकारी



श्रावस्ती । सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के अन्र्तगत बुधवार को जिलाधिकारी टी0के0शिबु की अध्यक्षता में अन्र्तविभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि क्षय रोगी खोज अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। सभी विभागाध्यक्ष चिन्हित क्षेत्रो में अपने माध्यम से आम जनमानस में अभियान की जानकारी पहुंचाए। जिससे अभियान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ए0पी0भार्गव ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी मानदडंो को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए। साथ ही कोविड-19 के सभी नियमो को भी घर-घर भ्रमण के दौरान ध्यान में रखा जाए। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एम0एल0 वर्मा ने कहा कि संपूर्ण विश्व पर टीबी एक बडे खतरे के रुप में अपने पैर पसार रही है। पूरे विश्व के औसत से भारत देश में 27 प्रतिशत मरीज सिर्फ पाए जाते है। सीधे शब्दो में कहे तो हर चैथा टीबी का मरीज भारत देश का पाया जाता है। माननीय प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में सिरसिया की 51 हजार, भिनगा की 20 हजार, भंगहा की 20 हजार एवं मल्हीपुर की 40 हजार की आबादी चिन्हित की गई है। जिनमें स्वास्थ्य कर्मियों की तीन सदस्यीय टीम चयनित गांव एवं पुरवे में जाकर घर घर भ्रमण करेगी और घर के प्रत्येक सदस्य में टीबी के लक्षण के अनुसार स्वास्थ्य का परीक्षण कर संभावित मरीजो को खोजेगी जनपद की कुल एक लाख 31 हजार आबादी में 02 नवम्बर से 11 नवम्बर 2020 तक चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान में टीमें भ्रमण करेंगी।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी] जिला कार्यक्रम अधिकारी]जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी] अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातनहेलिया]डा प्रवीन] डा रवीन्द्र सोनकर] डा विनय वर्मा]डा एसके मिश्रा]डीपीसी रवि कुमार मिश्र] अनूपम श्रीवास्तव] संदीप सिह] अल्ताफ हुसैन] पंकज शर्मा सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।