22 November, 2024 (Friday)

सुशील मोदी को हुआ कैंसर, ट्वीट कर छलका दर्द, कहा- अब लोगों को बताने का समय आ गया है

पटनाः भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सुशील मोदी पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.’

सुशील मोदी के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. अपने 33 साल के राजनीतिक करियर में सुशील मोदी राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं. सुशील मोदी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. हाल ही में भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें सुशील मोदी का नाम नहीं था.

सुशील कुमार मोदी ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह 6 महीने से कैंसर से पीड़ित हैं. लेकिन अब जाकर उन्होंने लोगों को बीमारी के बारे में बताया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में जनप्रचार शुरू हो गया है. ऐसे में सुशील मोदी किसी मंच पर नजर भी नहीं आ रहे थे. लोगों की आशंकाओं को दूर करते हुए अपनी बीमारी की उन्होंने जानकारी दी है.

जब सुशील मोदी को राज्यसभा से टिकट नहीं मिला तो अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. लेकिन हाल ही में जब पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो उसमें भी सुशील मोदी का नाम नहीं था. इससे ये साफ हो गया कि सुशील मोदी अब लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. पिछले कई महीनों से सुशील मोदी सार्वजनिक मंचों से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही कैंसर होने की जानकारी दी है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *