सुपर-8 से पहले आज रोहित करेंगे कनाडा का काम तमाम!
नई दिल्ली. भारत और कनाडा के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया अब तक खेले सभी तीन मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं, कनाडा टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. यह मुकाबला उनका इस टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी मैच होगा. यूं तो इस मैच के अब कोई मायने नहीं है. रोहित शर्मा एंड कंपनी मुकाबले को जीतकर अजेय रहते हुए सुपर-8 में प्रवेश करना चाहेगी. हालांकि भारत-कनाडा मैच बारिश की भेंट भी चढ़ सकता है. फ्लोरिडा में इस वक्त काफी ज्यादा बारिश हो रही है. भारत की टीम का सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से मुकाबला होगा. तीसरी टीम का नाम अभी फाइनल नहीं हो सका है. सुपर-8 से कुल चार टीमें निकलकर आएंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा.
भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला आज शनिवार 15 जून को खेला जाएगा.
भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला कहां खेला जाएगा?
फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर भारत और कनाडा के बीच मुकाबला होगा.
भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से कनाडा के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला जाएगा.
भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला टीवी पर कि चैनल पर आएगा?
भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकता है.
भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला मोबाइल पर कैसे देखा जा सकता है?
भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला डिजी हॉट स्टार पर देखा जा सकता है.