सुनीता केजरीवाल ने ‘केजरीवल को आशीर्वाद’ अभियान शुरू करने की भी जानकारी दी
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की कस्टडी में हैं. कोर्ट ने उनकी रिमांड अवधि 2 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है. इस बीच सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बार फिर से अपना संबोधन दिया है. उन्होंने बताया कि कोर्ट में बोलने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है. सुनीता केजरीवाल ने ‘केजरीवल को आशीर्वाद’ अभियान शुरू करने की भी जानकारी दी. बता दें कि कोर्ट ने अपने आदेश में सुनीता केजरीवाल को पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की इजाजत दे रखी है.
CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में अभियान चलाने की घोषणा की है. सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘कल (गुरुवार) जो कुछ कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने बोला उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए. वह सच्चे देशभक्त हैं. इसी तरह से हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों से लड़ते थे. मैं 30 साल से उनके साथ हूं, उन्होंने हमेशा से भ्रष्ट और तानाशाही ताक़तों को ललकारा है. क्या आप इस लड़ाई में अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे?’ सुनीता ने व्हाट्सएप नंबर (8297324624) भी जारी की है.
केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान
सुनीता केजरीवाल ने व्हाट्सएप नंबर जारी करते हुए कहा, ‘इसके (व्हाट्सएप नंबर) जरिए हम अभियान शुरू कर रहे हैं- केजरीवाल को आशीर्वाद. आप इस नंबर पर अपना संदेश दे सकते हैं. कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल के लिए मन्नत मांगी है, व्रत कर रहे हैं. आपका एक-एक मैसेज मैं उन्हें जेल में देकर आऊंगी. आप किसी भी पार्टी से हों…महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, सभी इस नंबर पर मैसेज ज़रूर भेजें
केजरीवाल ने जज से मांगी थी यह अनुमति
केजरीवाल ने मामले की सुनवाई कर रहीं राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा से अपना पक्ष खुद रखने और मामले के संबंध में बोलने की इजात मांगी. कोर्ट ने पहले उनसे लिखित में अपना बयान देने को कहा, लेकिन केजरीवाल ने कहा- प्लीज मुझे बोलने दीजिए. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें बोलने की अनुमति दे दी. इसके बाद केजरीवाल ने तकरीबन 7 मिनट में अपना पक्ष अदालत के समक्ष रखा. बता दें कि इस दौरान केजरीवाल के वकील ने भी कोर्ट में अपने मुवक्किल के पक्ष में अपनी बात कही.