संयुक्त अधिवक्ता महासंघ की हुई बैठक



सिद्धार्थनगर मंगलवार को जनपद न्यायालय सभागार में संयुक्त अधिवक्ता महासंघ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष अश्वनी मिश्र ने कहा कि जिला कार्यकारिणी अधिवक्ता हित में सदैव प्रयत्नशील रहेगी। साथ ही साथ संघठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। जिला संरक्षक हरिकांत पांडेय, अनूप कुमार पांडेय, जिला प्रभारी अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार द्विवेदी, करन श्रीवास्तव, दीप चंद, जिला महामंत्री अजय कुमार पांडेय, राजेश कुमार मिश्र, पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला सचिव अजीत कुमार शुक्ल, राजेश कुमार सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।