शेयर बाजार में रौनक, ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी
आज शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी सोमवार को 20.37 अंक ऊपर 45,099.92 पर और निफ्टी 6.30 अंक ऊपर 13,264.85 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 87.31 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 45,166.86 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 26.00 अंकों की तेजी के साथ 13,284.55 के स्तर पर था। सपाट शुरुआत के बावजूद बाजार रौनक है और सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई 445,291 पर पहुंच गया । वहीं निफ्टी भी एक नए शिखर 13,322.25 को छुआ है। आज सेंसेक्स-निफ्टी लगातर अपना ही रिकार्ड तोड़ नए शिखर पर पहुंच रहे हैं।
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया। आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, टाइटन, कोटक बैंक, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर नुकसान में थे। बता दें शुक्रवार को पहली बार 45,000 अंक का स्तर पार कर लिया। सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई 45,082.91 के स्तर को छू लिया। वहीं 13,177 के स्तर पर खुलने वाला निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए 13261 के नए शिखर को छूकर लौटा।
बर्गर किंग का आईपीओ 157 गुना सब्सक्राइब
बर्गर किंग का IPO कल बंद हो गया। इश्यू को शानदार रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ 157 गुना सब्सक्राइब हुआ है। IPO को हर निवेशक कैटेगरी से शानदार रिस्पांस मिला है। QIB कोटा 87 गुना सब्सक्राइब हुआ है तो वहीं रिटेल हिस्सा 68 गुना से भी ज्यादा। इश्यू के लिए 59 से 60 रुपये का प्राइस बैंड था। IPO की लिस्टिंग 14 दिसंबर को होनी है।
कोविड-19 वैक्सीन, प्रोत्साहन पैकेज से तय होगी बाजार की दिशा
कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी खबरों तथा अमेरिका में एक और प्रोत्साहन पैकेज से जुड़े घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि निवेशकों की निगाह कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के साथ वैश्विक घटनाक्रमों पर भी रहेगी। चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, निवेशकों की निगाह कोरोना वायरस की स्थिति और वैक्सीन से जुड़े घटनाक्रमों पर रहेगी। साथ ही आर्थिक गतिविधियों पर भी उनकी नजर रहेगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, अब सभी प्रमुख घटनाक्रमों पीछे छूट चुके हैं, ऐसे में इस सप्ताह वैश्विक संकेतक शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। इसके अलावा निवेशकों की निगाह कोविड-19 टीके से जुड़ी खबरों पर भी रहेगी।