22 November, 2024 (Friday)

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, 13000 के पार खुला निफ्टी, हरे निशान पर सेंसेक्स

आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। आज यानी शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.29 अंकों की तेजी के साथ 44,325.03 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ  44,2264  के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 9.15 अंकों तेजी के साथ 12,996.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी आज 13,012.05 के स्तर पर खुला।

stock market  sensex and nifty

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एनटीपीसी में हुई, जबकि बजाज ऑटो, मारुति, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 431.64 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 44,259.74 पर और निफ्टी 128.60 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 12,987 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में गुरुवार को सकल आधार पर 2,027.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

गुरुवार का हाल: सेंसेक्स 432 अंक उछला

स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी वापस लौट आई और बैं​क व वित्तीय कंपनियों के शेयरों को लिवाली के अच्छे समर्थन से बीएसई का सेंसेक्स 432 अंक उछल गया। नवंबर के डेरिवेटिव सौदों के निपटान की तिथि आने और विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में मजबूती की धारणा थी। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स 432 अंक यानी 0.98 प्रतिशत मजबूत होकर 44,260 अंक बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 129 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 12,987 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि बुधवार को मुनाफावसूली से बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील करीब पांच प्रतशित की तेजी के साथ सबसे अधिक लाभ में रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *