शिल्पा शेट्टी ने सेब के ढेर के पास खिंचवाई फोटो, कही मजेदार बात



बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैन्स के लिए मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह ढेर सारे सेब के पास नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है उसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
शिल्पा ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने यह फोटो मनाली में क्लिक कराई है, जिसमें उनके पास सेब का एक बड़ा ढेर नजर आ रहा है। फोटो में शिल्पा कैजुअल आउटफिट में दिख रही हैं। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं और मेरे सब्र के ढेर सारे फल।’ उनकी इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है। फैन्स कॉमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शिल्पा ने हाल ही में वोग के साथ इंटरव्यू में कहा था कि बेटे वियान की फ्यूचर वाइफ को वह 20 कैरेट डायमंड गिफ्ट करेंगी, लेकिन इसके लिए एक शर्त होगी। शिल्पा कहती हैं कि मैं अपने बेटे वियान को हमेशा कहती हूं कि अगर तुम्हारी वाइफ मेरे साथ अच्छी रही तो मैं उसको 20 कैरेट डायमंड गिफ्ट कर सकती हूं। अगर नहीं, तो उसको छोटे और कम में ही समझौता करना पड़ेगा।
एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें पिछली बार वह फिल्म ढिश्कियाऊं में नजर आई थीं। इसमें उनका गेस्ट अपीयरेंस था इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब शिल्पा फिल्म हंगाना के सीक्वल में नजर आएंगी। फिल्म में उनके अलावा मीजान जाफरी, परेश रावल और प्रनिष्ठा सुभाष मुख्य भूमिका हैं। शिल्पा फिल्म निकम्मा का भी हिस्सा हैं।