शिक्षा माफिया तेरी खैर नहीं…! यूपी में सख्त हुई सरकार
बलिया: जिले में शिक्षा विभाग सक्रिय क्या हुआ. कई स्कूल बंद होने की कगार पर चले आए हैं. शिक्षा विभाग के इस कदम से जहां जिले में कुछ हद तक विभाग में सुधार देखने को मिल रहा है. वहीं विभाग के इस कदम से शिक्षा माफियाओं की कमर टूट गई है. लगातार हो रही कारवाई की गाज कई टिचर पर भी गिरी है. स्कूल में छापा के दौरान जो शिक्षक गायब मिले उनपर कारवाई हुई, तो वहीं जिनका रजिस्टर मेंटेन नहीं था. उनके तनख्वाह में कटौती की गई.
इसी कड़ी में कई गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी छापा पड़ा. जो स्कूल मापदंड पर खरे नहीं उतरे उनपर विभागीय कारवाई के अलावा 1 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगाया गया है. ऐसी कारवाई से जिलेभर के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालको में खौफ का माहौल बना हुआ है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए निर्धारित नियम के आधार पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जो विद्यालय बगैर मान्यता और मापदंड के चलाए जा रहे हैं उनको तत्काल बंद कराया जा रहा है. पूर्व में भी कई कार्यवाही की गई है.
अब नहीं होंगे ऐसे स्कूल संचालित
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे विद्यालयों पर जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर बंद कराने तक की प्रक्रिया सुनिश्चित करें. बिना मापदंड और बगैर मान्यता के स्कूल अब जनपद में संचालित करना आसान नहीं होगा.
इन विद्यालयों को मान्यता, इतने पर हुई कार्यवाही, इनको मिला नोटिस
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल लगभग 1273 संचालित हैं. जनपद में लगभग दो महीने पहले 18 बगैर मान्यता के स्कूल संचालित किए जा रहे थे, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बंद कराया गया. इसी के अंतर्गत वर्तमान में नगरा खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा 10 विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है. यह 10 विद्यालय बगैर मान्यता और मापदंड के ही संचालित किए जा रहे थे, जिनको बंद कराने का आदेश दिया गया है.
.