वैक्सीन फाइनल होने के बाद तय होगा बजट: सीतारमण
वैक्सीन को लेकर होने वाले संभावित खर्च पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फिलहाल ये नहीं पता है कि कोरोना वैक्सीन पर कितना खर्च होने वाला है। अभी यह तय नहीं है कि किस टीके को मंजूरी मिलेगी। हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि टीका मंजूर होने और खुराक तय होने के बाद ही असली खर्च का अंदाजा लगाया जा सकेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि अभी ये भी नहीं पता कि एक या दो या फिर ज्यादा खुराक देने से बीमारी पर काबू पाया जाएगा। इस बारे में चीजें साफ होने और हर खुराक का दाम तय होने के पहले बजट में इसकी रकम के प्रावधान का सटीक आकलन संभव नहीं होगा।
किसानों के मुद्दों पर वित्तमंत्री ने कहा कि कृषि मंत्रालय, किसानों और सभी हितधारकों के बीच लंबे समय तक चर्चा की गई थी। सरकार ने अचानक कोई घोषणा नहीं की, इन कानूनों को व्यापक विमर्श के बाद लाया गया है। राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र में भी ये मुद्दे कई बार रखे गए थे और उनमें इन्हीं सुधारों का जिक्र किया गया जो केंद्र सरकार ने किया है।
किसानों से बातचीत कर निकालेंगे समाधान
वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई है कि किसानों के साथ सरकार की बातचीत के जरिये जल्द ही समाधान निकल आएगा। निर्मला ने कहा कि मौजूदा सरकार पिछली सरकारों के मुकाबले एमएसपी को ज्यादा गंभीरता से लेती है और एमएसपी पर खरीद भी बढ़ी है जिससे किसानों को फायदा हुआ। ऐसे में सरकार की मंशा को लेकर भ्रम फैलाने के बजाए उस पर भरोसा किया जाना चाहिए।