वेडिंग सीजन में फिर उछला सोना, चांदी में बड़ी तेजी
शादी विवाह के सीजन का दौर जारी है. वेडिंग सीजन के इस दौर में सोने चांदी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. यूपी के वाराणसी में 27 अप्रैल (शनिवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 400 रुपये की तेजी आई. वहीं बात चांदी के कीमत की करें तो उसकी कीमत में भी बड़ा उछाल आया है. चांदी 2000 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है. बताते चलें की सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 27 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 400 रुपये उछलकर 66800 रुपये हो गई. इसके पहले 26 अप्रैल को इसका भाव 66400 रुपये था. वहीं 25 अप्रैल को इसकी कीमत 66750 रुपये थी. इसके पहले 24 अप्रैल को इसका भाव 66300 रुपये था. वहीं 23 अप्रैल को इसकी कीमत 67700 रुपये थी. इसके पहले 22 अप्रैल को इसका भाव 68200 रुपये था. वहीं 21 अप्रैल को इसकी कीमत 68300 रुपये थी.
चांदी 2000 रुपये फिसला
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में फिर तेजी आई. चांदी 2000 रुपये प्रति किलो उछलकर 84500 रुपये प्रति किलो हो गई. वहीं 26 अप्रैल को इसका भाव 82500 रुपये था. इसके पहले 25 अप्रैल को इसकी कीमत 82900 रुपये हो गई. वहीं 24 अप्रैल को इसका भाव 83000 रुपये था. इसके पहले 23 अप्रैल को इसकी कीमत 85500 रुपये थी. वहीं 22 अप्रैल को इसका भाव 86500 रुपये था. 21,20 और 19 अप्रैल को भी इसकी यही कीमत थी.