वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन कल यानि 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन कल यानि 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी पांच टीमें मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB), गुजरात जाएंट्स (GG), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यूपी वॉरियर्ज (UPW) इस लीग में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच से होगी। यह मुक़ाबला भारतीय समयअनुसार शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहा खेले जाएंगे मुक़ाबले –
इस साल डबल्यूपीएल दो शहरों बेंगलुरू और दिल्ली में खेला जाएगा। इस बार लीग में एलिमिनेटर और फाइनल को मिलाकर कुल 22 मुक़ाबले खेले जाएंगे। बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहले चरण के 11 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसके बाद कारवां राजधानी नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शिफ्ट होगा और बचे हुए 10 लीग मुक़ाबले खेले जाएंगे। वहीं प्लेऑफ और फाइनल का निर्णायक मैच भी दिल्ली में ही खेला जाएंगा। पिछली बार पूरा सीजन मुंबई में हुआ था, लेकिन इस बार वहां एक भी मैच नहीं खेला जाएगा।
क्या है फॉर्मेट –
पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी लीग राउंड में सभी टीमें एक दूसरे से दो- दो मुक़ाबले खेलेंगी। लीग राउंड में टॉप करने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी। वहीं चौथे और पंचवे नंबर पर रहने वाली टीम बाहर हो जाएंगी। दूसरे और तीसरे नंबर की टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर मुक़ाबले में भिड़ेंगी।
एक भी डबल हेडर नहीं –
24 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक भी डबल हेडर मुकाबला नहीं खेला जाएगा। हर दिन एक ही मैच होगा। सभी मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे। एलिमिनेटर 15 मार्च और फाइनल 17 मार्च को दिल्ली में खेले जाएंगे।