लखनऊ: परिवारीजन करते रहे खोजबीन, पेड़ से लटका मिला युवक का शव
चिनहट क्षेत्र में घर से सोमवार शाम से लापता संदीप पाल (22) की उनके परिवारीजन खोजबीन कर रहे थे। इस बीच किसानपथ के पास पेड़ से संदीप का शव लटका होने की उन्हें सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवारीजनों ने संदीप की हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाही की बात कही है।
किसानपथ के पास मंगलवार सुबह पेड़ से रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटक रहा था। पेड़ से युवक का शव लटका होने की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस पहुंची और फंदे से शव को उतारा। पेड़ से शव लटका होने की जानकारी पर पहुंचे अनौरा खुर्द निवासी धनीराम पाल ने शव की शिनाख्त बेटे संदीप पाल के रूप में की। उन्होंने बताया कि संदीप सोमवार शाम को घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर उसकी काफी खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं चला। सुबह भी परिवारीजन खोजबीन ही कर रहे थे। इस बीच एक युवक का शव लटका होने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। परिवारीजनों ने किसी से रंजिश की जानकारी से इंकार किया है। उन्हें हत्या की आशंका जताई है।
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि युवक का उसके परिवारीजनों से कुछ विवाद हुआ था। उसके बाद वह घर से निकला और उसने आत्महत्या कर ली। संदीप के परिवार में उसके दो भाई और दो बहने हैं। संदीप एक प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी करता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाही की जाएगी।