23 November, 2024 (Saturday)

लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर गिरी बिल्डिंग, 3 लोगों की मौत, कई परिवारों के दबे होने की आशंका

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी दुर्घटना सामने आई है। वजीर हसनगंज रोड पर एक 5 फ्लोर की बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें कई परिवारों के दबे होने की आशंका है। अब तक 3 शव बरामद हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच चुका है। जो बिल्डिंग गिरी है, उसका नाम अलाया अपार्टमेंट है। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारी उनके सही इलाज की व्यवस्था करें। सीएम ने ये भी कहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर जाकर राहत कार्य करें। इसके साथ ही कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

  1. YOU ARE AT:
  2. Hindi News
  3. भारत
  4. उत्तर प्रदेश
  5. यूपी: लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर गिरी बिल्डिंग, 3 लोगों की मौत, कई परिवारों के दबे होने की आशंका

यूपी: लखनऊ के वजीर हसनगंज रोड पर गिरी बिल्डिंग, 3 लोगों की मौत, कई परिवारों के दबे होने की आशंका

अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया है। ये बिल्डिंग वजीर हसनगंज रोड पर है। इसमें कई परिवारों के दबे होने की आशंका है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Reported By : Ruchi Kumar Written By : Rituraj TripathiUpdated on: January 24, 2023 20:43 IST

Lucknow- India TV Hindi
Image Source : ANIअलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरी

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी दुर्घटना सामने आई है। वजीर हसनगंज रोड पर एक 5 फ्लोर की बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें कई परिवारों के दबे होने की आशंका है। अब तक 3 शव बरामद हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच चुका है। जो बिल्डिंग गिरी है, उसका नाम अलाया अपार्टमेंट है। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारी उनके सही इलाज की व्यवस्था करें। सीएम ने ये भी कहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर जाकर राहत कार्य करें। इसके साथ ही कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

Powered ByPlayUnmuteLoaded: 1.02%Fullscreen

घटना पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान

इस घटना को सीएम योगी ने संज्ञान में लिया है। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और राहत एवं बचाव कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं। 

यूपी के डीजीपी का बयान आया सामने 

डीजीपी डी.एस. चौहान ने कहा, ‘जिस समय बिल्डिंग गिरी उस समय 8 परिवार बिल्डिंग के अंदर थे। 5 लोग सकुशल निकाल लिए हैं। लगभग 30-35 लोगों के अंदर होने की संभावना है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कही ये बात

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कई लोग दबे हुए हैं। 7 लोगों को अचेत अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। अभी उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *