रोडवेज की टक्कर से आशाबहू की मौत
गोसाईंगंज। सामुदायिक केंद्र गोसाईंगंज पर गर्ववती महिला से मिलने अपने पति सुरेन्द्र यादव के साथ बाइक से जा रही नया पुरवा मजरा सुरियामऊ निवासी आशा बहू कविता यादव(40) की रोडवेज बस की टक्कर लगने से मौत हो गई, तथा पति गंभीर रू से घायल हो गया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेन्द्र कुशवाहा के मुताबिक मृतका सीएचसी गोसाईंगंज पर आशाबहू का काम करती है। वह घर से अपने पति के साथ बाइक से सीएचसी जा रही थी जिसे मलौली पुलिया के पास एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए ट्रामा ले जाते समय आशाबहू कविता की मौत हो गई। तथा उसके पति सुरेंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के दौरान रोडवेज बस व चालक को आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया।
श्याम कुमार यादव गोसाईगंज