रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी पश्चिम के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई



कानपुर । शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी पश्चिम के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मौजूद पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों को अपने जिम्मेदारियों के प्रति शपथ दिलाई गई। एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करने के लिए उन्हें शपथ दिलाई और एकता के साथ मिलकर इस बुराई से लड़ने के लिये एकजुट होने को भी कहा तो वही अपनी सभी जिम्मेदारियों को सकारात्मक ढंग से निभाने की अपील भी की। वही सभी पुलिस कर्मियों ने शपथ लेते हुए अपनी जिम्मेदारी को कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने की बात कही। शपथ के दौरान प्रतिसार निरीक्षक प्रथम ,द्वतीय व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।