22 April, 2025 (Tuesday)

रायबरेली : टॉपर बिटिया बनी ‘विधायक’, जनता दरबार में दुष्‍कर्म के मामले में डीएम को लगाया फोन

बछरावां विधानसभा क्षेत्र के पूरे छत्ता सिंह का पुरवा मजरे ओसाह की होनहार छात्रा काजल सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में 92.33% अंक हासिल कर जिले में पांचवा व विधानसभा में पहला स्थान प्राप्त किया था । इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 380 मीटर सड़क निर्माण व उस मार्ग का नामकरण छात्रा के नाम से करने की घोषणा की गई । होनहार छात्रा को मिशन शक्ति अभियान के तहत बछरांवा विधायक रामनरेश रावत ने एक दिन के लिए विधायक नामित किया ।

इस दौरान छात्रा ने जनता दरबार लगाकर न सिर्फ जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध करके सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित के लिए निर्देशित किया। छात्रा ने जनता दरबार मे ही बछरावां थानाध्यक्ष राकेश सिंह व बीडीओ प्रवीण कुमार पटेल को बुलाकर दर्जनों जन समस्याओं के संदर्भ में अबतक की गई कार्यवाही की जानकारी ली । कई समस्याओं को त्वरित निस्तारण भी किया। इस दौरान क्षेत्र से आए दर्जनों लोगों ने दिन के नामित विधायक को अपनी अपनी समस्याओं से रूबरू कराया । काजल सिंह ने महिलाओं से अपील की, कि उन्हें डर और संकोच छोड़कर जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लेनी चाहिए।पुलिस 24 घंटे आपके साथ। आप कही से भी 1090, 1076 या 112 नंबर मिलाकर शिकायत कर सकती हैं।

दुष्कर्म के मामले में डीएम से की बात

एक दिन की विधायक काजल सिंह के सामने सात वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला आया । डीएम के यहां आर्थिक मदद की राशि स्वीकृत होने के बाद भी कुछ पैसे की डिमांड की जा रही थी । तत्काल फोन पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से बात करते हुए पैसा दिलाए जाने की सिफ़ारिश की और कहा सर दलाली ना होने पाए। जिलाधिकारी के नाम पत्र भी लिखा । विधायक राम नरेश रावत ने होनहार बिटिया को एक दिन के विधायक का पदभार देते हुए मार्गदर्शन भी किया। विधायक बिटिया ने बताया कि पढ़ लिख कर हम बैंक में बड़े पद पर स्थापित होकर देश की वित्तीय व्यवस्था सुदृढ़ करने का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर बिटिया के पिता विजय कुमार सिंह,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नंदकिशोर तिवारी,ललित तिवारी,साहब दीन रावत,रतीपाल रावत आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *