राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल से उप निरीक्षक तक की ट्रेनिंग से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया
राजस्थान पुलिस के महानिदेक कार्यालय ने कांस्टेबल से निरीक्षक तक की प्रारंभिक प्रशिक्षण को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए इस नोटिस के अनुसार, 04-04-2013 के एक आदेश के तहत प्रशिक्षण संस्थानों में प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट होने वाले कांस्टेबल से उप निरीक्षक स्तर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए बड़े खाने के आयोजन पर होने वाले व्यय हेतु राजस्थान पुलिस कल्याण से 75 रुपए प्रति ट्रेनी (प्रशिक्षणार्थी) की दर से भुगतान करने का प्रावधान किया गया था।
राजस्थान पुलिस कल्याण निधि बोर्ड की 21वीं बैठक में पारित निर्णय के अनुसार, उपरोक्त व्यय के लिए राजस्थान पुलिस कल्याण निधि की ओर स्वीकृति होने वाली राशि 75 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति ट्रेनी की जाती है।
यह राशि केवल प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए ही होगी। यह निर्देश तुरंत प्रभाव से लागू होगा। आगे देखें पूरा नोटिस –