राजनीतिक दलों ने माहौल को पक्ष में करने के लिए ताकत झोंकनी शुरू कर दी है
कानपुर। घाटमपुर उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के उत्तरार्ध में पहुंचने के साथ ही राजनीतिक दलों ने माहौल को पक्ष में करने के लिए ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। सामाजिक समीकरण साधने के लिए राजनीतिक दलों ने विभिन्न जिलों से प्रभावशाली नेताओं की टीमों को मोर्चे पर तैनात किया है। अब माहौल को पक्ष में करने के लिए विभिन्न दलों के बड़े नेताओं की जनसभाओं की भी तैयारी है
भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के पक्ष में माहौल बनाने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह यहां पहुंचेंगे। पतारा स्थित नेहरू विद्या पीठ इंटर कालेज मे अनुसूचित मोर्चा, कूष्मांडा मंदिर परिसर में युवा मोर्चा एवं जहानाबाद रोड स्थित सिद्धि विनायक गेस्ट हाउस में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के साथ वह चुनाव संचालन समिति एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। देर शाम उनका कस्बा नौरंगा में समाज के प्रमुख लोगों के साथ विचार विमर्श का कार्यक्रम तय किया गया है। मुख्यमंत्री की जनसभा संभावित भाजपा ग्रामीण के जिला महामंत्री वेदव्रत सचान ने बताया कि पार्टी नेतृत्व से उन्होंने 21 अक्टूबर को गांव रेउना या मुइया में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य या श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, 22 को आनूपुर मोड़ में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, 23 को पतारा में उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, 24 को कस्बा नौरंगा में फायरब्रांड नेता विनय कटियार का कार्यक्रम मांगा है। उन्होंने बताया कि 27 या 28 अक्टूबर को घाटमपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा की स्वीकृति मिलने की संभावना है।
– सपा भी लगा रही जोर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी के समर्थन में नेतृत्व ने शहर के विधायक अमिताभ बाजपेयी व इरफान सोलंकी के अलावा पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ल समेत आसपास जिलों के प्रभावशाली नेताओं को मोर्चे पर उतार दिया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के दो तीन दिन कैंप करने की सूचना है। नरेश पड़ोसी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मंत्री रहे हैं। ग्रामीण जिलाध्यक्ष राघवेेंद्र यादव बताते हैं कि राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज 22, 23 व 28 अक्टूबर को कैंप करने की सहमति प्राप्त हुई है। बसपा और कांग्रेस भी कर रहे कार्यक्रम की तैयारी बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार के समर्थन में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र 27 अक्टूबर को पतारा व कोरियां में बैठकें करके सामाजिक समीकरण संवारेंगे। आसपास जिलों के पदाधिकारियों को भी चुनावी मोर्चे पर लगाया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में शुरुआत से ही इलाकाई क्षत्रप राकेश सचान व राजाराम पाल दिन रात एक कर रहे हैं। प्रदेश महासचिव राकेश सचान के मुताबिक चुनाव को गति देने के लिए पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व इमरान प्रतापगढ़ी आदि नेताओं के कार्यक्रम लगाए जा रहे हैं।