राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग शेयर की ये रोमांटिक फोटो, फैन्स बोले- OMG! ट्रू लव



बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा संग एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं। कपल के फैन्स ने कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफ करते हुए उन्हें सच्चा प्यार बताया है। फोटो में राजकुमार और पत्रलेखा एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।
राजकुमार ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- स्वीट नथिंग। इसके साथ ही उन्होंने एक स्वीट इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। इस पोस्ट पर राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को भी टैग किया है। तस्वीर में राजकुमार और पत्रलेखा के बीच की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखने लायक है। पढ़ें कपल को लेकर फैन्स का क्या है रिएक्शन-
एक यूजर ने लिखा- आप दोनों को लंबे वक्त से हैगआउट करता देखकर अच्छा लगता है। आपकी यह बात मुझे खूब पसंद है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ओएमजी ट्रू लव। कई इंस्टाग्राम यूजर ने राजकुमा और पत्रलेखा को अपना फेवरेट कपल बताया है। एक फैन ने लिखा- आप दोनों की हंसी। एक अन्य फैन ने लिखा- आप दोनों मेरे पसंदीदा कपल हैं।
आपको बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा की मुलाकात साल 2010 में फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ के दौरान हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘लव गेम्स’ में देखा जा चुका है। दोनों एक-दूसरे के बीते 8 सालों के डेट कर रहे हैं।
राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘छलांग’ में हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में वह एक्ट्रेस नुसरत भरूचा साथ नजर आए थे। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। दर्शकों ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्में ‘बधाई दो’ और ‘रूहआफजा’ हैं।