22 April, 2025 (Tuesday)

यूपी में विधानसभा उपचुनाव नतीजे से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगाए धांधली के आरोप

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से कुछ घंटे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा सरकार पर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम आने के बाद वह मीडिया को कुछ ऐसे वीडियो दिखाएंगे जिसमें मतदाताओं को निकलने से रोका जा रहा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को बसपा और कांग्रेस के पूर्व सांसद व पूर्व विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराने के बाद कहा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसा पूरे देश में दूसरा एक्सप्रेस-वे आज तक नहीं बना। भाजपा ने वादा किया था कि दिवाली तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। हमारी दिवाली तो आ गई किंतु भाजपा की दिवाली कब आएगी पता नहीं। वैसे भी भाजपा दिवाली नहीं मनाती, लोगों का दिवाला निकालती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आंकड़े सबके पास हैं जिन्होंने काला धन नहीं बनाया वो बर्बाद हो गए और जिन्होंने बनाया वो भारत छोड़ कर चले गए। अखिलेश ने नोटबंदी पर आधारित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया। इनमें दीपक पाण्डेय की लिखी मंदी के जनक कौन और नरेन्द्र प्रताप सिंह की पुस्तक काला धन शामिल है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी व्यापारी, किसान सहित सभी लोगों के लिए काफी नुकसानदेह रहा। जनता लाइन में खड़ी रही और बड़े उद्योगपति अपना खजाना भरते रहे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमेरिका में हुए चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत के बाहर भी ऐसे लोग जो समाज को बांट कर काम करना चाहते थे उनको जनता ने रास्ता दिखा दिया और रास्ता ऐसा दिखाया है कि अब दोबारा उस रास्ते पर कोई नहीं चल सकता है। वहां पर कुछ पत्रकारों ने यह दावा किया कि चार साल में एक राष्ट्रपति ने 22 हजार से ज्यादा झूठ बोले हैं। मैं यहां के पत्रकारों का मौका देता हूं कि आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और दिल्ली की सरकार के झूठ गिन लो तो लाखों में झूठ निकलेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *