यूपी में बादलों ने डाला डेरा, अगले 2 दिन आंधी-बारिश के आसार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच शनिवार को तेज हवाओं ने मौसम बदल दिया. इससे तापमान में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई. अब रविवार और सोमवार को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 42.20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो एक दिन पहले के तापमान से 3.60 डिग्री कम है. यूपी की बात करें तो यहां 46.9 डिग्री सेल्सियस के साथ झांसी सबसे गर्म रहा.
उत्तर प्रदेश में तापमान 45 से 48 डिग्री पार कर रहा है. गर्मी में भट्ठी की तरह उबलते शहरों ने शनिवार को थोड़ी राहत महसूस की. जब मौसम में अचानक बदलाव आया. नोएडा-गाजियाबाद में दोपहर 3 बजे मौसम में बदलाव आया और आंधी के साथ बादलों ने शहरों को घेर लिया. हल्की बूंदाबांदी भी होने लगी. इसके बाद पर लुढ़क गया.
इन जिलों में बारिश
लखनऊ आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. यहां 2 जून से लेकर 4 जून तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान सहारनपुर, गाजीपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, बरेली रामपुर, मुरादाबाद, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, बहराइच, बाराबंकी, उन्नाव, गोंडा, गोरखपुर, इटावा, एटा, महामायानगर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है