24 November, 2024 (Sunday)

यूपी में कब से खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेज, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दिया ये जवाब

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विश्ववद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने का फैसला नवंबर में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। कोरोना मरीजों से ज्यादा फीस लेने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि अभी कोरोना के केस तेजी के साथ बढ़ सकते हैं। इसलिए सावधानी बरते जाने की जरूरत है।

डॉ. शर्मा बुधवार को टूंडला विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के लिए आए थे। वहां जाने से पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोले जाने हैं। इसको लेकर संबंधित विभाग कितने तैयार हैं। उन्हें क्या सावधानियां बरतनी हैं, उस बारे में उन्हें बता दिया गया है। कॉलेज खोलने पर फैसला नवंबर में ले लेंगे। उन्होंने कहा कि कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि अभी 15 फीसदी बच्चों की ही उपस्थिति हो रही है, लेकिन अच्छी बात ये है कि लोग स्वत: ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और सेनेटाइजिंग भी करा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा निर्धारित से ज्यादा पैसे लेने पर उसके किलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक करेंगे, उन्हें समझाएंगे, न मानने पर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि समितियों के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रहीं हैं। सभी लोग कोरोना काल को समझ भी रहे हैं। अधिकतर जगह तो ऑनलाइन ही रामलीला चल रही है। डिप्टी सीएम ने एसएनएमसी में बेहतर इलाज के लिए जिलाधिकारी और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। सभी लोगों को मास्क लगाकर रखना है। साथ ही अन्य कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करना है। समीक्षा बैठक में राज्‍यमंत्री चौ. उदयभान सिंह, सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, पुरुषोत्‍तम खंडेलवाल, रामप्रताप सिंह चौहान, पक्षालिका सिंह और हेमलता दिवाकर, मेयर नवीन जैन, भाजपा जिलाध्‍यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, शहर अध्‍यक्ष भानु महाजन, प्रदेश मंत्री अंजुला सिंह माहौर, विजय शिवहरे मौजूद रहे।

देर रात तक बाजार खोलने का अनुरोध
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उपमुख्यमंत्री से त्योहार के दिनों में देर रात त‌क बाजार खुलवाए जाने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जिलाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेंगे।

पूर्व फौजी ने दिया ज्ञापन
सर्किट हाउस में रिटायर्ड फौजी की पत्‍नी संगीता को पड़ोसियों द्वारा जलाए जाने के मामले में स्‍वजनों ने डिप्‍टी सीएम को ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की मांग की गई। डिप्टी सीएम ने इस मामले में विधायक रामप्रताप सिंह को जिलाधिकारी से वार्ता करने के लिए कह दिया।

सर्किट हाउस के बाहर लेट कर जताया विरोध
क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने फूर्व फौजी की पत्नी को जिंदा लजा दिए जाने के बाद उन्हें न्याय न मिलने पर विरोध जताते हुए सर्किट हाउस के बाहर लेटकर प्रदर्शन किया। बाद में एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने वहां पहुंचकर उन्हें हटाया और ज्ञापन लिया। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व फौजी पर लगाए गए  एससी-एसटी ऐक्ट को खत्म करने, ताजगंज एसओ और सीओ सदर को बर्खास्त करने और पूर्व फौजी के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। इसके अलावा मृतका के नाबालिग बच्चों को मुआवजा दिए जाने और उनका किसी अच्छे स्कूल में दाखिला कराने की भी मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में प्रदीप सिकरवार, मुकेश राजावत, धनवीर तोमर शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *