युवक की हत्या पुलिस की गोली से हुई है



कानपुर । घाटमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदरस गांव के जंगल में देर रात चल रहे जुए के विवाद में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी और फरार हो गए । घटना की सूचना पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के भद्रस गांव में देर रात जंगल मे जुआ चल रहा था गांव के ही एक व्यक्ति की माने तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने वहाँ जुआ खेल रहे पप्पू बाजपेयी को गोली मार दी है जिसमे उसकी मौत हो गयी। गोली लगने की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर वहां ताश के पत्ते बरामद किए और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही लोगो की माने तो जंगल किनारे जुआ खेला जा रहा था अज्ञात लोगों ने गोली मारी है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की तलाश में जुट गई है।