01 November, 2024 (Friday)

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का उद्घाटन: PM मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, निशुल्क सफर करेंगे 200 बच्चे

मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का आज उद्घाटन हो गया। मेरठ सिटी स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। इस दाैरान पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का आज उद्घाटन हो गया। मेरठ सिटी स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्लेटफार्म नंबर एक से दोपहर 12:55 बजे ट्रेन रवाना हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया। उद्घाटन के दिन 200 स्कूली बच्चे और पास वाले निशुल्क यात्रा करेंगे। रविवार से नियमित चलेगी। मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए चलेगी। मंगलवार को संचालन नहीं होगा।

भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर समेत अन्य नेताओं सहित स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

वंदेभारत में दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ स्कूल, दर्शन स्कूल और लार्ड कृष्णा स्कूल के 50-50 बच्चे मुरादाबाद तक सफर करेंगे। उन्हें मुरादाबाद से बस द्वारा वापस लाया जाएगा। बरेली से उर्स में शामिल होने वाले लोग लखनऊ तक निशुल्क सफर करेंगे। शुक्रवार रात को ही वंदेभारत का रैक मेरठ पहुंच गया। इसका भगवा रंग है।

किराया रुपये में
 मेरठ-लखनऊ
चेयरकार  1,300
एग्जीक्यूटिव  2,365

बरेली-लखनऊ

चेयरकार  740
एग्जीक्यूटिव  1,430

 बरेली-मुरादाबाद
चेयरकार  495
एग्जीक्यूटिव  930

बरेली-मेरठ

चेयरकार    945
एग्जीक्यूटिव 1,615

रेलवे ने शेड्यूल जारी किया, ऑनलाइन होगी बुकिंग

रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल और किराया जारी कर दिया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी। एक सितंबर को ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी। बरेली और मुरादाबाद में इसका ठहराव होगा। ट्रेन 458.86 किलोमीटर का सफर सवा सात घंटे में पूरा कर रात्रि 10 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

मेरठ-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन संख्या 22490 मेरठ से सुबह 6:35 बजे लखनऊ रवाना होगी। मुरादाबाद और बरेली स्टॉपेज रहेंगे। मुरादाबाद पांच मिनट और बरेली दो मिनट का ठहराव रहेगा। लखनऊ में दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 8 एसी चेयरकार बोगी होगी। यात्री सामान्य चेयरकार  और एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकेंगे।

ब्लॉक स्थगित, सभी ट्रेनें निर्धारित मार्ग पर चलेंगीब्लॉक स्थगित,

उत्तर रेलवे ने पलवल व न्यू पृथला (डीएफसीसी यार्ड) के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य स्थगित कर दिया है। दिल्ली-मथुरा मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग और समय पर चलेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पलवल-न्यू पृथला स्टेशनों के बीच यार्ड बनाना था। इस कारण 17 सितंबर तक 74 ट्रेनों को रद्द किया गया था और 41 ट्रेनों को मार्ग बदला गया था। अब इंटरलॉकिंग कार्य को तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

इसलिए सभी ट्रेनें निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी। बता दें कि मेरठ से होकर गुजरने वाली इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द हुई थी और उत्कल एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़, कोच्चिवेली, इंदौर, ओखा और उज्जैन एक्सप्रेस को मेरठ से वाया खुर्जा निकाला जाना था।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *