07 April, 2025 (Monday)

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 12 जोड़ों की हुई शादी नौगढ़ ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

सिद्धार्थनगर  नौगढ़ ब्लाक परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जिसमें सदर तहसील के विभिन्न ब्लाकों सहित नगरपालिका परिषद सिद्धार्थनगर में पंजीकृत कुल 12 जोड़ों की शादी धूमधाम से हुई।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को बतौर मुख्यतिथि संबोधित करते हुए सदर विधायक श्यामधनी राही व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि परिणय सूत्र के बंधन में बंधने वाली बहनें और बेटियों को मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजना का लाभ 35 हजार रूपये की राशि सीधे उनके खाते में जाएगी।

इससे उन्हें आत्म निर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी। वर वधुआंे को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नौगढ़ ब्लाक से 4, उसका से 1, जोगिया ब्लाक से 3, लोटन से 1 एवं नगरपालिका परिषद सिद्धार्थनगर से 1 जोड़े परिणय सूत्र के बन्धन में बंधकर एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सभी ब्लाक के बीडीओ, सिक्रेटरी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *