माता वैष्णो देवी के बैटरी कार मार्ग पर भूस्खलन, श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए रास्ता बंद
जम्मू/कटरा: लगातार हो रही बारिश के बीच आधार शिविर कटरा मां वैष्णो देवी की ओर जाने वाले बैटरी कार मार्ग पर देवी द्वारा क्षेत्र के पास भूस्खलन हुआ है। श्राइन बोर्ड द्वारा यह महत्वपूर्ण मार्ग श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यात्रियों की आवाजाही और बैटरी कार सेवा भी स्थगित कर दी गई है। हालांकि जिस समय इस क्षेत्र में भूस्खलन हुआ उस समय श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार जारी थी। लेकिन मां वैष्णो देवी की कृपा से बड़ा हादसा होते होते टला।
खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश को लेकर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान जगह-जगह तैनात हैं। ये सभी लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं। श्रद्धालुओं का निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह अपने परिजनों को साथ रखें और सावधानी के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करें। वहीं, प्रबंधन की और से भूस्खलन हटाना का कार्य चल रहा है।