मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर करें आवेदन- मंडलायुक्त
सिद्धार्थनगर विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान लोगों को एक मौका है कि वह मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। साथ ही मृतक,डुप्लीकेट अथवा शिफ्टेड वोटर के सम्बंध दावे/आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
उपरोक्त की जानकारी मंडलायुक्त बस्ती मंडल अनिल कुमार सागर ने दी है। वह मंगलवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
मंडलायुक्त ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उनसे अपील की है कि वह वोटर लिस्ट का गहनता से अवलोकन कर ले और जो भी नाम जुड़वाने हो अथवा उसके संबंध में जो भी दावे आपत्तियां हो उसको समयानुसार दर्ज करा दें जिससे सूची प्रकाशन के समय कोई गलतियां ना हो। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि 22 और 28 दिसंबर तथा 5 व 13 जनवरी को निर्वाचक नामावली यों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का विशेष दिवस रहेगा। इस दौरान सभी बूथों पर पूरे दिन बीएलओ की उपस्थिति रहेगी। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि वह सीईओ पोर्टल पर अपने दावे एवं आपत्तियां डाल दें इस से किसी भी प्रकार का निस्तारण छूटने नहीं पाएगा। 15 जनवरी तक जब सूची का पब्लिकेशन होगा तो सभी दावे आपत्तियां निस्तारित रहेंगी। प्रेस वार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता सहित सभी उप जिला अधिकारी मौजूद रहे।