03 December, 2024 (Tuesday)

भारत में आईपीओ लाने की खबर का सात समंदर पार हुआ जबरदस्‍त असर

नई दिल्‍ली. ऑटो सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाएगी. दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर कंपनी की भारतीय शाखा, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पब्लिक इश्‍यू लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिया है. भारत में कंपनी की स्‍थानीय इकाई के आईपीओ लाने की खबर ने दक्षिण कोरिया में हुंडई मोटर कंपनी के शेयरों को रॉकेट बना दिया. भारत में आईपीओ लाने की पुष्टि के बाद हुंडई के शेयर सोमवार को शेयर बाजार खुलने के कुछ ही देर 6.34 फीसदी की बढ़त के साथ 2,85,000 वॉन (लगभग 206 डॉलर) पर पहुंच गए. यह इसका 52 सप्ताह का नया ऑल टाइम हाई लेवल है.

इंट्राडे में हुंडई मोटर कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई से थोड़ा नीचे आए और 2,79,000 वॉन पर कारोबार करने लगे. हुंडई मोटर ने सोमवार को दक्षिण कोरयिा में एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसकी भारतीय यूनिट ने भारतीय रेगुलेटर के पास आईपीओ के लिए आवेदन दिया है. मार्केट रेगुलेटर द्वारा आवेदन की समीक्षा के बाद कंपनी के भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने पर फैसला होगा. गौरतलब है कि भारत में बीते 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 में हुंडई मोटर इंडिया थोक बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी रही थी.

देश का सबसे बड़ा आईपीओ
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को अगर रेगुलेटरी मंजूरी मिलती है तो यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. हुंडई के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में आईपीओ की कीमत या कंपनी के वैल्यूएशन का विवरण नहीं है. लेकिन जानकारों का कहना है कि कंपनी ने करीब तीन अरब डॉलर (25 हजार करोड़ रुपये) का आईपीओ लाने की योजना बनाई है. फिलहाल भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से 2022 में लाया गया 2.7 अरब डॉलर का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है.

IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है.सेबी के पास जमा ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी आईपीओ के तहत नए शेयर जारी नहीं करेगी.ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेपी मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया हैं.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *