06 May, 2024 (Monday)

भारत के लिए सबसे अधिक T20I विकेट

नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युजी ने मुंबई इंडियंस के मोहम्मद नबी को अपना 200वां शिकार बनाया. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है. दिलचस्प बात यह है कि इन सारी उपलब्धियों के बावजूद युजी को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना पहला मैच खेलने का इंतजार है.

33 साल के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने इस लीग में अब तक 153 मैच खेले हैं. युजी ने आईपीएल में 21.60 की औसत से 200 विकेट लिए हैं. आईपीएल (Indian Premier league) में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो (183), पीयूष चावला (182) तीसरे, भुवनेश्वर कुमार (174) चौथे और अमित मिश्रा (173) पांचवें नंबर पर हैं.

युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं. उन्होंने 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे भारतीय भुवनेश्वर कुमार हैं, जिनके नाम 90 विकेट दर्ज हैं. वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो इस मामले में न्यूजीलैंड के टिम साउदी नंबर-1 हैं. उन्होंने 123 मैच में 157 विकेट झटके हैं.

दिलचस्प बात यह है कि युजवेंद्र चहल को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. युजी के आंकड़े इस बात की गवाही भी देते हैं कि उन्हें जब-जब मौका मिला है, तो वह उम्मीद पर खरे उतरे हैं. इसके बावजूद युजी को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्हें 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल भी किया गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. अब देखना है कि युजी को जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलता है या नहीं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *